कंकरीट का जंगल बन जाएगा ये शहर
सूखी नदी मे बहेगा रसायन का जहर ।
आखिरी पेड़ कहीं लड़ेगा ज़िन्दगी की जंग ,
धुआँ समेटे आसमां लगेगा बेरंग।
उसी पेड़ पर आखिरी घोंसला होगा ।
शायद कभी ये आशियाना भी गुलज़ार रहा होगा ।
कुछ कटे पेड़ के जड़े , डामर के नीचे सिसकियाँ भरती होंगी ,
अपने अस्तित्व की टूटी साँसों से जंग लड़ती होंगी ।
ख़ामोशी की चादर ओढ़े ,आसमां लगेगा वीरान ,
अब न दिखेगी पंछियों की मुक्त उड़ान ।
उजड़े जंगल ,बिछड़े साथी ,टूटे आशियाना ,शहरी चकाचौंध की चम चम ।
इतनी रोशनी की नन्हे पक्षी जाएंगे सहम ।
अपनी माँ से बिछड़ ,भूखा प्यासा ,किसी बहुमंजिला की छत पे तोड़ेंगे दम ।
कंकरीट के उस शहर में कंकरीट का मंदिर होगा ,
किसी का आशियाना उजाड़, पत्थर की मूरत से ,
वो , अपने सर छत के ख्वाहिश करता होगा ।
फिर उसी शहरी दुनिया में भागता होगा ,
न हँसता होगा, न रोता होगा ।
बस भौतिकता के सपने बुनता होगा ,
ऊँची ऊँची बहुमंजिला में अपना जीवन तलाशता होगा ।
फिर कहीं दूर और पेड़ों की ,पहाड़ों की कटाई होगी,
फिर और पंछियों के घोंसले जाएंगे उजड़ ,
पहाड़ों पे आश्रितों के सपने जाएंगे बिखर ,
चीटियों का ठीला फिर जाएगा डह ,
आदमी की हैवानियत से फिर फैलेगा भय ।
फिर उन्ही खूनी हाथों से आशियाँ साजाएगा ,
उन्ही खूनी हाथोँ से मन्दिर जाएगा ,
रास्ते पे चलते न जाने कितनी ,
चीटियों की जीने की मुराद कुचल के ,
पत्थर के देवता से अपनी खुशहाली चाहेगा ।
भौतिकता से ना मिली किसी को ख़ुशी ,
फिर भी बेकार कोशिशों से मन को बहलाएगा ।
फिर उसी कंकरीट की बस्ती में दमघोटू जीवन चलाएगा ।
आहों और सिसकियों से भरे शहर में बेमानी मुस्काएगा ।
आँखों में नहीं रहेगा संवेदना का पानी ,
सब कुछ खो के भी हंसेगा हंसी खिसियानी ।
कंकरीट की दुनिया में श्रापित जीवन जीता रहेगा ,
अपनी फतह पर घमण्ड कर हँसता रहेगा ,
अंदर से तिल तिल कर मरता रहेगा ,रोता रहेगा ।
कंकरीट की चारदीवारी में धड़केगा कंकरीट सा दिल
कंकरीट के चाहरदीवारी में कैद रहेगा उस का मुस्तकबिल ।
प्रेम आकुल होके जब फफक फफक के रोयेगा जब उसका दिल ,
याद आएगा उसको तब ,पहाड़ पे था एक चूहे का बिल ।
याद आएगा वह टूटा घोंसला , याद आएगा वोह कटता पेड़ ।
नोच नोच के पत्तियों को जब उसको किया निर्वस्त्र ,
सोचेगा , उसके बारे में , तब इंसानी गुमान होगा ध्वस्त ।
कंकरीट की दुनिया में फिर जाएगा वह खो ,
कंकरीट के उन ढांचों एक रात फिर जाएगा सो ।
इंसानी माया से चमकता शहर में हो जाएगा हालाँकि मस्त ,
क्रंदन करता ह्रदय , ग्लानि से भरी सूखी आँखें , से जीवन रहेगा त्रस्त ।
सूखी नदी मे बहेगा रसायन का जहर ।
आखिरी पेड़ कहीं लड़ेगा ज़िन्दगी की जंग ,
धुआँ समेटे आसमां लगेगा बेरंग।
उसी पेड़ पर आखिरी घोंसला होगा ।
शायद कभी ये आशियाना भी गुलज़ार रहा होगा ।
कुछ कटे पेड़ के जड़े , डामर के नीचे सिसकियाँ भरती होंगी ,
अपने अस्तित्व की टूटी साँसों से जंग लड़ती होंगी ।
ख़ामोशी की चादर ओढ़े ,आसमां लगेगा वीरान ,
अब न दिखेगी पंछियों की मुक्त उड़ान ।
उजड़े जंगल ,बिछड़े साथी ,टूटे आशियाना ,शहरी चकाचौंध की चम चम ।
इतनी रोशनी की नन्हे पक्षी जाएंगे सहम ।
अपनी माँ से बिछड़ ,भूखा प्यासा ,किसी बहुमंजिला की छत पे तोड़ेंगे दम ।
कंकरीट के उस शहर में कंकरीट का मंदिर होगा ,
किसी का आशियाना उजाड़, पत्थर की मूरत से ,
वो , अपने सर छत के ख्वाहिश करता होगा ।
फिर उसी शहरी दुनिया में भागता होगा ,
न हँसता होगा, न रोता होगा ।
बस भौतिकता के सपने बुनता होगा ,
ऊँची ऊँची बहुमंजिला में अपना जीवन तलाशता होगा ।
फिर कहीं दूर और पेड़ों की ,पहाड़ों की कटाई होगी,
फिर और पंछियों के घोंसले जाएंगे उजड़ ,
पहाड़ों पे आश्रितों के सपने जाएंगे बिखर ,
चीटियों का ठीला फिर जाएगा डह ,
आदमी की हैवानियत से फिर फैलेगा भय ।
फिर उन्ही खूनी हाथों से आशियाँ साजाएगा ,
उन्ही खूनी हाथोँ से मन्दिर जाएगा ,
रास्ते पे चलते न जाने कितनी ,
चीटियों की जीने की मुराद कुचल के ,
पत्थर के देवता से अपनी खुशहाली चाहेगा ।
भौतिकता से ना मिली किसी को ख़ुशी ,
फिर भी बेकार कोशिशों से मन को बहलाएगा ।
फिर उसी कंकरीट की बस्ती में दमघोटू जीवन चलाएगा ।
आहों और सिसकियों से भरे शहर में बेमानी मुस्काएगा ।
आँखों में नहीं रहेगा संवेदना का पानी ,
सब कुछ खो के भी हंसेगा हंसी खिसियानी ।
कंकरीट की दुनिया में श्रापित जीवन जीता रहेगा ,
अपनी फतह पर घमण्ड कर हँसता रहेगा ,
अंदर से तिल तिल कर मरता रहेगा ,रोता रहेगा ।
कंकरीट की चारदीवारी में धड़केगा कंकरीट सा दिल
कंकरीट के चाहरदीवारी में कैद रहेगा उस का मुस्तकबिल ।
प्रेम आकुल होके जब फफक फफक के रोयेगा जब उसका दिल ,
याद आएगा उसको तब ,पहाड़ पे था एक चूहे का बिल ।
याद आएगा वह टूटा घोंसला , याद आएगा वोह कटता पेड़ ।
नोच नोच के पत्तियों को जब उसको किया निर्वस्त्र ,
सोचेगा , उसके बारे में , तब इंसानी गुमान होगा ध्वस्त ।
कंकरीट की दुनिया में फिर जाएगा वह खो ,
कंकरीट के उन ढांचों एक रात फिर जाएगा सो ।
इंसानी माया से चमकता शहर में हो जाएगा हालाँकि मस्त ,
क्रंदन करता ह्रदय , ग्लानि से भरी सूखी आँखें , से जीवन रहेगा त्रस्त ।
No comments:
Post a Comment